रुड़की बैंकों में पाँच दिवसीय कार्य सप्ताह को लेकर आज बैंक कर्मियों का गुस्सा सड़कों पर दिखा।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के आह्वान पर केंद्र सरकार के विरोध में एसबीआई की मुख्य शाखा, सिविल लाइंस रुड़की पर जोरदार प्रदर्शन किया गया।
इस प्रदर्शन में यूएफबीयू से जुड़े सभी नौ संगठनों के करीब 250 से अधिक बैंक अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए।
प्रदर्शन कर रहे नेताओं का कहना है कि वर्ष 2023 में हुए वेतन समझौते के दौरान सरकार और इंडियन बैंक्स एसोसिएशन ने पाँच दिवसीय बैंकिंग व्यवस्था पर सहमति जताई थी, लेकिन दो साल बीतने के बावजूद अब तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया।
बैंक कर्मियों का आरोप है कि बढ़ते कार्यभार की वजह से अधिकारी और कर्मचारी गंभीर मानसिक तनाव में हैं।
उनका कहना है कि अगर पाँच दिवसीय कार्य प्रणाली लागू होती है, तो इससे न सिर्फ तनाव कम होगा बल्कि वर्क–लाइफ बैलेंस भी बेहतर होगा।
इसी मांग को लेकर आज देशभर में बैंक कर्मी प्रदर्शन कर रहे हैं।












