
रुड़की के पिरान कलियर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने रांगड़वाला गांव में 22 अगस्त को अपने इकलौते पुत्र सन्नी की हत्या करने वाले घसीटा पुत्र मेहरचंद नाम के आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाक़ू भी बरामद कर लिया है। पूछताछ में घसीटा ने बताया कि उनका पुत्र सन्नी उनसे जबरन शराब के लिए पैसे मांग रहा था। और नहीं देने पर मारपीट कर रहा था।
बता दे की 22 अगस्त को रांगड़वाला गांव में घसीटा नाम के एक व्यक्ति के द्वारा चाक़ू मारकर से अपने इकलौते पुत्र सन्नी की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद आरोपी पिता फरार हो गया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। जिसके बाद पुलिस के द्वारा घसीटा को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में घसीटा ने पुलिस को बताया कि उनके तीन बच्चे है। सभी की शादी हो चुकी है। सन्नी एकलौता पुत्र था। जो अत्यधिक शराब पीता था। इसी के चलते सन्नी के द्वारा शराब के लिए पैसे की मांग की जा रही थी और नहीं देने पर सन्नी पिछले कई दिनों से मारपीट कर रहा था। आरोपी घसीटा ने बताया कि मारपीट के दौरान उन्हें गुस्सा आ गया और उनके हाथ चाकू लग गया। जिस कारण अनजाने में चाकू उनके पुत्र सन्नी को लग गया। जिस कारण सन्नी की मौत हो गई है। पुलिस ने घसीटा को आज जेल भेज दिया है। पुलिस के द्वारा आज रविवार को करीब 3:00 बजे प्रेस नोट जारी कर मामले की जानकारी दी गई है।