रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मुंडलाना गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर चोरी के शक में कुछ ग्रामीणों ने एक युवक को बंधक बना लिया है। जिसके बाद युवक को नंगा कर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई है। इतना ही नहीं मारपीट के दौरान एक व्यक्ति ने लाइसेंसी बंदूक की नली युवक के मुंह में डाल दी है। इस मारपीट के दौरान युवक बार-बार रहम की भीख मांगता दिखाई दे रहा है। लेकिन लोगों के द्वारा किसी तरह का कोई रहम नहीं दिखाया गया है। इस मारपीट में युवक घायल हो गया है। इस मारपीट का ग्रामीणों के द्वारा वीडियो भी बनाया गया है। जो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
बता दे की मुंडलाना गांव में कुछ दिन पहले अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इसी के चलते बुधवार की सुबह ग्रामीणों को एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। जिसको ग्रामीणों ने चोर समझकर पकड़ लिया। जिसके बाद युवक को बांधकर और नंगा कर जमकर मारपीट की गई है। इतना ही नहीं एक ग्रामीण ने युवक के मुंह में लाइसेंस की बंदूक की नली भी दे दी है। ग्रामीणों के द्वारा इस दौरान वीडियो भी बनाया गया है। जो आज गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुर्सी पर बैठे एक युवक के साथ जमकर मारपीट की जा रही है। इसके साथ ही एक व्यक्ति बंदूक की नली युवक के मुंह में डालता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक के हाथ बांधकर उसे जमीन पर लिटा रखा है और ग्रामीण उसे गंदी-गंदी गालियां दे रहे है। इसके साथ ही वीडियो में दिखाई दे रहा की कुछ लोग कुर्सी पर बैठे युवक के साथ मारपीट कर रहे है। जानकारी मिली है कि युवक का नाम मोहित है और वह पास के ही एक गांव का रहने वाला है।
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। जिसके बाद पुलिस के द्वारा आरोपी ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही पुलिस के द्वारा लाइसेंसी बंदूक का लाइसेंस कैंसिल करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने आज बातचीत में बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।