
देहरादून में आयोजित राजकीय शिक्षक संघ के द्वारा मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम में हजारों की संख्या में शिक्षकों ने प्रतिभाग किया प्रतिकूल मौसम होने के बावजूद भी दूरस्थ जनपदों से भारी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रेड ग्राउंड देहरादून पहुंचे । सभी शिक्षकों शिक्षिकाएं सीधी भर्ती निरस्त करो स्थानांतरण करो पदोन्नति बहाल करो के नारो के साथ मुख्यमंत्री आवास की और कूच किया । शिक्षकों का स्पष्ट तौर पर कहना है कि जब तक मांगे नहीं मांगी जाती आंदोलन समाप्त नहीं किया जाएगा ।राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने कहा कि सीधी भर्ती शिक्षकों के हितों पर कुठाराघात है दूरस्थ शिक्षकों का स्थानांतरण ना होना पीड़ा का विषय है विगत 8-10 सालों से शिक्षकों की पदोन्नति या ना होना बहुत ही दुखद है । मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री ने राजकीय शिक्षक संघ की निम्न तीन मांगों को जल्द पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया ।
1. प्रधानाचार्य सीधी भर्ती नियमावली को निरस्त करना।
2. शत-प्रतिशत पदोन्नति (Promotion) लागू करना।
3. . स्थानांतरण ।
प्रांतीय अध्यक्ष रामसिंह चौहान ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री की पहल पर अभी आंदोलन स्थगित किया गया है यदि मांगो पर उचित सहमति नहीं बनती तो यही से आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा ।
आज के कार्यक्रम में राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के महामंत्री रमेश पैन्यूली गढ़वाल मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल गढ़वाल मंडल मंत्री हेमंत पैन्यूली कुमाऊँ मंडल अध्यक्ष डॉक्टर गोकुल सिंह मार्तोलिया कुमाऊं मंडल महामंत्री रविशंकर गुसाई एवं विभिन्न जनपदों से हजारों की संख्या में प्रतिभाग किया गया।
जनपद हरिद्वार से अध्यक्ष लोकेश कुमार उपाध्यक्ष विकास कुमार शर्मा महामंत्री विवेक सैनी, मंजू कक्कड़ , सदाशिव भास्कर , सुखदेव सैनी, सतेंद्र कुमार, उमेश कुमार सिंह, कुलदीप सैनी, ललित मोहन जोशी,सुखदेव सैनी, सदाशिव भास्कर,त्रिभुवन सैनी,तेजपाल सिंह, प्रदीप कुमार, मान सिंह, लाल सिंह, सुशील चौधरी, राजकुमार सैनी, रविंद्र ममगाई, गजेन्द्र चौधरी, दिनेश वर्मा, पवन राणा, सतेद्र कुमार, सतीश सैनी, कुलदीप सैनी,नवीन सैनी, सुबोध नैन, विशाल पासवान, योगेश कुमार, अजय सैनी, वीरेन्द्रपाल सिंह, संदीप कपिल, सपना रानी, ओमप्रकाश सोनकार, शहीद अहमद, कौसर जहाँ, गजेन्द्र सिंघल, अर्चना चौधरी, ऐशपाल पाल सिंह, प्रमोद कपरूवान, मनोज पांचाल, नीलम कोहली, प्रवीण जटराणा, अनीता चौधरी, शैलेन्द्र गौड, योगराज सिंह, सुनील गुप्ता, विनीत सैनी, मनोज धीमान, संतोषी रावत, ऊषा रानी, प्रकाश देवराड़ी , राजकुमार, अलका घनशाला, राहुल त्यागी, सुशील रमन, प्रशान्त बडोला, रोशनलाल , उमेश कुमार सिंह गीता कठैत, देवेन्द्र पाल , स्वर्णशिखा, मंजू कक्कड, योगेश कुमार, सुनीता नौटियाल, मुकेश वशिष्ठ, मनीष श्रीवास्तव, मांगेराम मौर्य, संतोष चमोला आदि ने प्रतिभाग किया।