रुड़की में गरीब लोगों का खून चूसने वाले फर्जी अस्पतालों के खिलाफ महानगर कांग्रेस कमेटी का गुस्सा आज फूट पड़ा है जिसके चलते आज महानगर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक सेठ को एक विज्ञापन दिया गया है इस ज्ञापन में क्षेत्र में चल रहे गरीब लोगों का खून चूसने वाले फर्जी अस्पतालों पर कार्यवाही करने की मांग की गई इसके साथ ही राजेंद्र चौधरी के द्वारा 7 दिन में कार्यवाही नहीं होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी गई है
बता दे की ईदगाह चौक के पास स्थित जीवनदीप नर्सिंग होम नाम के एक विवादित अस्पताल में 6 दिन पहले हंगामा हो गया था हंगामे की न्यूज़ कवर करने पहुंचे एक स्थानीय पत्रकार और एक महिला पत्रकार के साथ पहुंचे थे जहां पर से इस विवादित अस्पताल के स्टाफ के द्वारा पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया था और उन पर हमला करने का प्रयास किया गया था इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल पर छापा मार कर अस्पताल को सील कर दिया था इसके बाद अस्पताल से पीड़ित हकीमपुर तुर्रा गांव निवासी आजम नाम के एक गरीब व्यक्ति ने अस्पताल प्रबंधन पर बंधक बनाने का आरोप लगाया था और पुलिस को तहरीर देकर अस्पताल संचालक पर कार्यवाही की मांग की थी पुलिस अभी मामले की जांच कर रही थी लेकिन आज महानगर कांग्रेस कमेटी का गुस्सा गरीब मजदूर लोगों का खून चूसने वाले ऐसे फर्जी अस्पतालों के खिलाफ फूट पड़ा है जिसके चलते महानगर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक सेठ को एक ज्ञापन दिया गया है इस ज्ञापन में ऐसे फर्जी अस्पतालों पर कार्यवाही की मांग की गई है इसके साथ ही राजेंद्र चौधरी ने 7 दिन में कार्यवाही नहीं होने पर धरने प्रदर्शन की चेतावनी दी है ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने भी जल्द ही कार्यवाही का आश्वासन दिया है