
रुड़की की पिरान कलियर थाना पुलिस ने इमली खेड़ा देसी शराब के ठेके पर अवैध तरीके से भगवानपुर थाना क्षेत्र के तेज्जूपुर शराब के ठेके की देसी शराब उतारने के मामले में पाडली गुर्जर गांव निवासी शाहनवाज पुत्र अकील अहमद और लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी रजत पुत्र यशपाल नाम के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से पुलिस ने एक पिकअप वाहन और देसी शराब की 222 पेटियां बरामद कर ली है। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब दस लाख रूपये बताई गई है।
बता दे की पुलिस को सूचना मिली थी की भगवानपुर थाना क्षेत्र के तेज्जूपुर गांव के देसी शराब के ठेके की शराब अवैध तरीके से इमली खेड़ा शराब के ठेके पर उतारी जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की तो सूचना सही पाई गई। जिसके बाद पुलिस ने शाहनवाज और रजत नाम के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने देसी शराब की 222 पेटियां और एक पिकअप वाहन बरामद कर लिया है। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब दस लाख रूपये बताई गई है। पुलिस के द्वारा दोनों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के द्वारा आज मंगलवार को करीब 2:00 बजे प्रेस नोट जारी कर मामले की जानकारी दी गई है।