रुड़की तहसील परिसर में स्थित ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पर उत्तराखंड किसान मोर्चा का धरना प्रदर्शन आज बुधवार को 30 वे दिन भी जारी रहा है। उत्तराखंड किसान मोर्चा के द्वारा करीब 30 दिन पहले अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू किया गया था। उनकी मांग है कि विद्युत विभाग के स्मार्ट मीटर हरिद्वार जिले के शहर और देहात में नहीं लगाए जाए। इसके साथ ही इकबालपुर शुगर मिल पर किसानों का बकाया जल्द ही भुगतान किया जाए।
बता दे की विद्युत विभाग के द्वारा क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य किया जा रहा था। जिसका उत्तराखंड किसान मोर्चा के द्वारा जोरदार विरोध किया गया था। इसके साथ ही इकबालपुर शुगर मिल पर किसानों का लगभग 130 करोड रुपए का गन्ना भुगतान बकाया चल रहा है। इस भुगतान की मांग को लेकर और स्मार्ट मीटर के विरोध में उत्तराखंड किसान मोर्चा ने धरना प्रदर्शन शुरू किया था। उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने आज बुधवार को करीब 3:00 बजे बातचीत में बताया कि लगभग 30 दिन के धरना प्रदर्शन के बाद उत्तराखंड सरकार का कोई जिम्मेदार नेता या बड़ा अधिकारी हमसे बात करने नहीं आया है। इस मौके पर उत्तराखंड किसान मोर्चा के किसानों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन देकर 27 सितंबर को मुख्यमंत्री आवास पर 10 किसानों के द्वारा आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। इस मौके पर बड़ी संख्या में उत्तराखंड किसान मोर्चा के किसान मौजूद रहे है