
रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के धनोरी के पास स्थित एक कॉलेज में आज रविवार की सुबह करीब 4:00 बजे एक गुलदार दीवार फांदकर अंदर घुस गया। जहां पर गुलदार के द्वारा कॉलेज के कमरे के शीशे को तोड़कर चौकीदारो पर हमला करने का प्रयास किया गया है। चौकीदारो ने किसी तरह दूसरे कमरे में छिपकर अपनी जान बचाई है। जिसके बाद गुलदार के द्वारा चोरों की तरह दीवार पर चढ़कर एक खिड़की को भी तोड़ने का भी प्रयास किया गया है। गुलदार की यह हरकतें कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
बता दे कि पिछले कुछ समय से धनोरी क्षेत्र में गुलदार दिखाई देने के कारण दहशत का माहौल बना हुआ है। रविवार की सुबह करीब 4:00 बजे एक कॉलेज की दीवार फांदकर एक गुलदार कॉलेज में घुस गया। जहां पर गुलदार के द्वारा टक्कर मार कर कॉलेज के कमरे के शीशे के दरवाजों को तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास किया गया है। इसके साथ ही कॉलेज की चौकीदारों पर भी हमले का प्रयास किया गया है। गुलदार की यह हरकतें कॉलेज में लगे अलग-अलग सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
सीसीटीवी कैमरों की एक कैमरे की वीडियो में गुलदार की चोरों के जैसी हरकतें करता हुआ दिखाई दे रहा है। गुलदार एक दीवार पर चढ़कर खिड़की तोड़ने का प्रयास करता हुआ नजर आ रहा है। गुलदार के द्वारा दो बार दीवार पर चढ़कर चोरो की तरह खिड़की तोड़ने का प्रयास किया गया है। दुसरे कैमरे वीडियो में गुलदार शीशे के एक दरवाजे पर टक्कर मारता हुआ नजर आ रहा है। जानकारी मिली है कि इसी कमरे में छिपकर चौकीदारों ने अपनी जान बचाई है। शीशे के दरवाजे पर टक्कर मारने के कारण शीशा लगने से गुलदार घायल भी हो गया है। कॉलेज के फर्श पर जिसका खून लगा हुआ नजर आया है। जिसके बाद आज कॉलेज के स्वामी ने कॉलेज में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र में गुलदार की दहशत बनी हुई है। लेकिन वन विभाग कोई कार्यवाही नहीं कर रहा