रुड़की के गंगनहर थाना के अतर्गत आज शेखपुरी में धंसी सड़क पर उस समय माहौल गर्म हो गया। जब पार्षद और पूर्व पार्षद आमने-सामने आ गए। किसी तरह दोनों पक्षों को शांत किया गया। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना देकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। मौके पर पहुंचे नगर आयुक्त ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

रुड़की के शेखपुरी में गणेशपुर जाने वाले मार्ग पर करीब 10 दिन पहले सड़क धंस गई थी जिसके कारण लोगों का आवागमन वहां से बाधित हो गया था। वहीं पानी की पाइपलाइन टूटने से पेयजल की समस्या भी बनी हुई थी लोगों की समस्या को देखते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट चौधरी राजेंद्र सिंह कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचकर धरना शुरू कर दिया। वही दूसरी ओर भाजपा पार्षद संजीव तोमर मौके पर खड़े होकर कार्य को करवा रहे थे। इसी दौरान पूर्व पार्षद संजय तोमर और संजीव तोमर के बीच तीखी नोकझोंक भी हो गई। संजीव तोमर ने आरोप लगाया कि जिस समय यह पाइपलाइन और सीवर लाइन डाली गई थी उस समय कांग्रेस के पार्षद क्षेत्र में थे और भ्रष्टाचार के कारण जनता को यह समस्या झेलनी पड़ रही है। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने भी मामले में राजनीति न करने की बात कही और जल्द समस्या के समाधान की मांग की। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट चौधरी राजेंद्र सिंह ने कहा कि आज भाजपा की ट्रिपल नहीं बल्कि चार इंजनों की सरकार भी इस कार्य को करवाने में असफल साबित होती दिख रही है उन्होंने कहा कि जगह जगह सड़कें धंसी हैं और लोगों का आवागमन बाधित है लेकिन शहर के जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। वहीं पूर्व पार्षद प्रतिनिधि संजय तोमर ने कहा कि वर्तमान में गणेशपुर में आने वाले दोनों मुख्य मार्गों पर सड़क धंसी हुई है लेकिन पार्षद,मेयर, विधायक और सांसद भाजपा के होते हुए भी कोई समाधान समस्या का नहीं हो पाया है। वहीं मौके पर पहुंचे नगर आयुक्त राकेश तिवारी ने जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मदनलाल भड़ाना,नवीन जैन,नितिन त्यागी आदि मौजूद रहे।









