
नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लालकुआं द्वारा हल्द्वानी के एक प्रतिष्ठित बैंकट हॉल में 75वां वार्षिक अधिवेशन और सिल्वर जुबली कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें तमाम राजनेताओं और दुग्ध उत्पादकों ने शिरकत की। इस मौके पर हल्द्वानी मेयर गजराज बिष्ट और दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा सहित कई नेताओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान दुग्ध संघ के वार्षिक बजट और कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव में चर्चा हुई और कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इसी कार्यक्रम में फरवरी से ₹2/- प्रति लीटर दूध के दाम बढ़ाने के प्रस्ताव के साथ-साथ दुग्ध उत्पादकों के प्रोत्साहन राशि दिए जाने और दूध से बनने वाले घी, दही, मक्खन, पनीर, मिठाई सहित अन्य दुग्ध पदार्थों को बाजार में बेहतर तरीके से मार्केटिंग किए जाने को लेकर भी चर्चा की गई। इस मौके पर दुग्ध संघ के अध्यक्ष द्वारा दुग्ध संघ का वार्षिक बजट भी रखा गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दुग्ध समितियां शामिल हुई, तथा मुख्य आतिथि महापौर गजराज बिष्ट सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जिसमें मुख्यत सुरेश भट्ट दर्जा प्राप्तमंत्री, दीपा दरमवाल जिला पंचायत अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुई।