
भगवानपुर दो क्षेत्र के ग्राम चानचक निवासी एक ग्रामीण के घर के ताले तोड़कर चोरों ने दिनदहाड़े जेवर और नकदी चोरी कर ली।
मौके पर विधायक ममता राकेश पहुंची। उन्होंने जिसके यहां चोरी हुईं उस परिवार से मुलाकात की। मौके पर चौकी प्रभारी को जल्द से जल्द चोरी की घटना का खुलासा करने के निर्देश भी दिए।
बता दें कि बीते रविवार दोपहर को ग्राम चानचक निवासी मोहतरम ने पुलिस को बताया कि वह रविवार दोपहर के समय थिथकी गांव में परिवार सहित शादी में गए थे। शाम लगभग छह बजे जैसे ही वह घर लौटकर आए तो मकान के कमरों के ताले टूटे हुए मिले। कमरों के अंदर रखे चांदी-सोने के जेवर और अलमारी में रखी लाखों की नकदी गायब थी।