
नॉनवेज के ढाबे में शरारती तत्वों ने लगाई आग – ढाबा पूरी तरह से जलकर हुआ राख – पड़ोसी ढाबे के स्वामी पर लगा आरोप
रुड़की कोतवाली क्षेत्र के बेलड़ी गांव में स्थित मोहित कुमार नाम के एक व्यक्ति के नॉनवेज के ढाबे में आज सुबह कुछ शरारती तत्व के द्वारा आग लगा दी गई है। जिस कारण यह ढाबा पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। जानकारी मिली है कि आग लगने के कारण ढाबे के स्वामी का लाखों का नुकसान हुआ है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड के द्वारा कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।
बता दे की बेलडी गांव में दो व्यक्ति अलग-अलग अपना नॉनवेज का ढाबा चलाते है। दोनों के बीच कुछ समय से रंजिश चली आ रही है। मोहित कुमार के ढाबे में आज सुबह कुछ शरारती तत्वों के द्वारा आग लगा दी गई है। जिस कारण मोहित का लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया है। जिसके बाद आज मोहित कुमार के द्वारा पुलिस को तहरीर देकर पड़ोसी ब्रह्मपुर गांव निवासी सतीश कुमार और उसे बच्चों पर कार्यवाही करने की मांग की गई है। मोहित कुमार का आरोप है कि पड़ोसी का भी नॉनवेज का ही ढाबा है। जिसके चलते पड़ोसी सतीश कुमार उनसे रंजिश रखता है। सतीश कुमार के द्वारा पहले भी कई बार धमकी दी जा चुकी है। मोहित कुमार का आरोप है कि पड़ोसी सतीश कुमार के द्वारा अपने बच्चों के साथ मिलकर उनके ढाबे में आग लगाई गई है। पुलिस के द्वारा आज बुधवार को करीब 2:00 बजे आरोपियों को कोतवाली बुलाया गया है। पुलिस के द्वारा अब आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।