रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में गुरुकुल नारसन के पास अपनी जान को जोखिम में डालकर लापरवाही से गाड़ी की खिड़कियों से बाहर निकल कर हुड़दंग मचाना बारातियों को भारी पड़ गया है। बारातियों की इस हरकत पर पुलिस के द्वारा उन्हें शादी का शगुन दे दिया गया है। पुलिस के द्वारा खतरनाक ड्राइविंग करने पर सात वाहनों का ऑनलाइन चालान काटकर ऐसे बारातियों को सबक सिखा दिया गया है।
बता दे की गुरुकुल नारसन में हाईवे से एक बारात गुजर रही थी। बारातियों के द्वारा वाहनों से हूटर बजाए जा रहे थे और कुछ बाराती वाहनों की खिड़कियों से बाहर निकल कर हुडदंग मचा रहे थे। इस हुड़दंग के कारण हाइवे से गुजर रहे अन्य राहगीरों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। इस हुडदंग की जानकारी पुलिस को लगी। जिसके बाद पुलिस के द्वारा हुडदंग मचा रहे बारातियों को सबक सिखा दिया गया है। पुलिस के द्वारा बारात के काफिले में शामिल 7 वाहनों को चिन्हित कर उनका खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर ऑनलाइन चालान काट दिया गया है। इतना ही नहीं पुलिस के द्वारा इस कार्यवाही की विडियो बनाकर इस तरह की लापरवाही नहीं करने का सन्देश भी दिया गया है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने आज बातचीत में बताया कि मंगलौर पुलिस के द्वारा लापरवाही से वाहन चलाने वालों के ऊपर अच्छी कार्यवाही की गई है।









