पुलिस अधीक्षक हरिद्वार की मजबूत लीडरशिप में हरिद्वार पुलिस ने रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी भगवान सिंह हत्या कांड का सनसनीखेज खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
हैरान कर देने वाली बात यह है कि हत्यारे कोई और नहीं, बल्कि मृतक का अपना बेटा ही निकला
बेटे की बनाई कहानी में मिला झोल—फंस गया झूठ के जाल में
29 नवंबर को मृतक के बेटे यशपाल ने कंट्रोल रूम 112 पर फोन कर पुलिस को यह कहानी सुनाई कि—
शादी में जाते समय ज्वालापुर जेटवाड़ा पुल के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी।”
लेकिन मौके की जांच और बयानबाजी में पुलिस को कई विरोधाभास मिले।
यशपाल के साथ मौजूद दोस्त से पूछताछ में भी उसकी बातों का मेल नहीं बैठा।
कई घंटे की गहन पूछताछ में आखिरकार यशपाल टूट गया
और पूरी साजिश का खुलासा किया।
🔶 आखिर क्यों की पिता की हत्या?
जांच में सामने आया तकलीफदेह सच:
मृतक भगवान सिंह रिटायर्ड एयरफोर्स अफसर थे
करोड़ों की संपत्ति के मालिक थे
बेटे यशपाल की गलत आदतों और गलत संगत से परेशान थे
पिता ने संपत्ति नाम करने से साफ इनकार कर दिया
यहाँ तक कि यशपाल को बेदखल करने की चेतावनी भी दे दी
इसी बात से खफा यशपाल ने अपने दोस्तों राजन उर्फ ललित मोहन और शेखर के साथ मिलकर अपने ही पिता को रास्ते से हटाने की साजिश रची।









