रुड़की पुलिस ने 50.27 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर दबोचा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत हरिद्वार पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार परमेंद्र सिंह डोभाल के निर्देशन में जनपद के सभी थाना प्रभारियों को नशा मुक्ति अभियान में शत-प्रतिशत योगदान देने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा सोनाली पार्क के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक स्कूटी सवार युवक को रुकने का संकेत दिया गया, लेकिन वह पुलिस को देखकर वापस मुड़कर भागने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे मौके पर ही पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मौ० समीर पुत्र इम्तियाज, उम्र 33 वर्ष, निवासी ग्राम बेलड़ा, कोतवाली रुड़की, जनपद हरिद्वार बताया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 50.27 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। आरोपी ने स्मैक को बरेली से लाने की बात स्वीकार की है।
पुलिस ने मामले में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला, उप निरीक्षक आनन्द मेहरा, हेड कांस्टेबल नूर हसन, प्रवीण चौधरी, तथा कांस्टेबल इतेन्द्र ध्यानी और रविन्द्र सिंह शामिल रहे।









