रुड़की के झबरेड़ा थाना क्षेत्र में इकबालपुर के पास बीती रात किसी अज्ञात वाहन ने हीरा हेड़ी गांव निवासी बाइक सवार प्रवीण को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की प्रवीण की मौत हो गई है। जानकारी मिली है कि 12 दिसंबर को प्रवीण की बहन की शादी होनी है। प्रवीण बहन की शादी का सामान लेकर वापस अपने घर लौट रहा था। लेकिन इकबालपुर के पास पहुंचने पर किसी अज्ञात वाहन ने प्रवीण को टक्कर मार दी। जिस कारण प्रवीण की मौत हो गई है।
बता दे की हीरा हेड़ी गांव निवासी प्रवीण की शादी कुछ साल पहले एक युवती से हुई थी। 26 साल के प्रवीण के दो और छोटे-छोटे बच्चे है। 12 दिसंबर की प्रवीण की बहन की शादी होनी है। प्रवीण बाइक पर सवार होकर अपनी बहन की शादी का सामान लेकर वापस अपने घर लौट रहा था। लेकिन इकबालपुर के पास किसी अज्ञात वाहन में प्रवीण को टक्कर मार दी। जिस कारण प्रवीण की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रवीण के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। जहां पर आज परवीन के परिजन भी पहुंच गए है। घटना के बाद से ही प्रवीण के घर में शादी का माहौल मातम में बदल गया है। पुलिस के द्वारा फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।









