रुड़की में चंद्रशेखर चौक पर आज विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और भाजपा के द्वारा बांग्लादेश और आतंकवाद का पुतला दहन किया गया है। यह पुतला दहन बांग्लादेश में धर्म के नाम पर हुई हिंदू युवक की हत्या के विरोध में किया गया है। इस मौके पर बांग्लादेश और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई है। इसके साथ ही भारत सरकार से जल्द से जल्द सख्त कदम उठाने की मांग भी की गई है।
बता दे की कुछ दिन पहले बांग्लादेश में पैगंबर साहब के अपमान का आरोप लगाकर दीपू चंद्र दास नाम के हिंदू युवक की भीड़ ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। जिसके बाद दीपू चंद्र दास के शव को पेड़ से लटका कर जला दिया गया था। इसके साथ ही बांग्लादेश में हिंदुओं पर धर्म के नाम पर अत्याचार की अन्य खबरें भी सामने आई है। इसी के चलते आज बजरंग दल,विश्व हिंदू परिषद और भाजपा का गुस्सा बांग्लादेश के खिलाफ फूट पड़ा है। जिसके चलते आज संयुक्त रूप से चंद्रशेखर चौक पर बांग्लादेश और आतंकवाद का पुतला दहन किया गया है। इस मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ता शिव प्रसाद त्यागी ने आरोप लगाया है कि बांग्लादेश में लगातार धर्म के नाम पर हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है। जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विभोर सेठी ने आरोप लगाया है कि बांग्लादेश की सरकार की शह पर ही बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है। विभोर सेठी ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा हालात को देखते हुए उचित कदम उठाए जा रहे हैं। इसके साथ ही हमारी मांग है कि भारत सरकार को जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करवाने का प्रयास करना चाहिए। इस मौके पर बड़ी संख्या में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे है।









