रुड़की कोतवाली क्षेत्र में स्थित विद्युत विभाग के अधिकारियों के घरों की बिजली मंगलवार की सुबह झबरेड़ा विधानसभा से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाति के द्वारा काट दी गई थी। झबरेड़ा विधानसभा में लगातार हो रही बिजली कटौती के बाद विधायक वीरेंद्र जाति का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा था। जिसके बाद उनके द्वारा अधिकारियों की बिजली काटने का कदम उठाया गया था। हालांकि विद्युत विभाग के अधिकारियों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसके बाद आज अन्य कांग्रेस विधायकों के द्वारा वीरेंद्र जाति की प्रेस वार्ता कर जमकर तारीफ की गई है।
बता दे की सढौली गांव में स्थित झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाति के कार्यालय पर आज बुधवार को करीब 5:00 बजे प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है। इस प्रेस वार्ता में कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाति के साथ कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन,कांग्रेस विधायक फुरकान अहमद और कांग्रेस विधायक ममता राकेश भी मौजूद रही है। जिन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों की बिजली काटने पर वीरेंद्र जाति की जमकर तारीफ की है। कांग्रेस विधायकों ने कहा कि जनता की परेशानियों को देखते हुए मजबूर होकर वीरेंद्र जाति को विद्युत विभाग के अधिकारियों की बिजली काटनी पड़ी है। ताकि उन्हें भी बिजली कटौती के बाद होने वाली परेशानियां का एहसास हो सके। कांग्रेस विधायकों ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह भी अपने क्षेत्र में जनता के लिए इस लड़ाई को जारी रखेंगे। इस मौके पर कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाति के बड़ी संख्या में समर्थक भी मौजूद रहे है।









