रुड़की कोतवाली क्षेत्र में चंद्रशेखर चौक पर आज अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस के पुतले को सड़क पर घसीटते हुए शव यात्रा निकाली गई है। इसके साथ ही चंद्रशेखर चौक पर मोहम्मद यूनुस के पुतले को दीपू दास की तरह ही फांसी दी गई है। जिसके बाद पेट्रोल छिड़क कर मोहम्मद यूनुस के
पुतले को आग के हवाले कर दिया गया है। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मोहम्मद यूनुस और बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है।
बता दे कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर देश में हिंदू समाज के लोगों में लगातार गुस्सा बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते देश भर में अलग-अलग जगह पर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहे है। इसी के चलते आज अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रुड़की में बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस के पुतले को सड़क पर घसीट कर शव यात्रा निकाली है। शव यात्रा निकालते हुए सभी कार्यकर्ता चंद्रशेखर चौक पर पहुंचे। जहां पर मोहम्मद यूनुस के पुतले को फांसी दी गई है। जिसके बाद पेट्रोल छिड़क कर मोहम्मद यूनुस के पुतले को आग के हवाले कर दिया गया है। ऐसा सब कुछ ठीक उसी तरह से किया गया है। जिस तरह से बांग्लादेश में दीपू दास के साथ किया गया था। इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और विश्व राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार से बांग्लादेश पर सख्त कार्यवाही की मांग की है। साथ ही बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है। इस मौके पर बड़ी संख्या में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे है
ब









