रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मोहितपुर गांव में युवक जुबेर के द्वारा मंदिर में घुसकर तोड़फोड़ कर दी गई थी। जिसके बाद हिंदू संगठनों के द्वारा गांव में पहुंचकर जमकर हंगामा किया गया था। पुलिस ने आरोपी जुबेर को गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद आज सोमवार को क्षेत्र में भव्य शोभायात्रा निकाल कर मंदिर में शिवलिंग और शिव परिवार की मूर्तियां स्थापित की गई है। इस दौरान ग्रामीणों के साथ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा रविदास के प्यारे राम और वाल्मीकि के प्यारे राम के साथ जय श्री राम के नारे भी लगाए गए है।
बता दे की मोहितपुर गांव में शनिवार की सुबह मोहितपुर गांव निवासी जुबेर नाम के एक युवक के द्वारा मंदिर में घुसकर तोड़फोड़ कर दी गई थी। जिस कारण कई मूर्तियां खंडित हो गई थी। ग्रामीणों ने तोड़फोड़ करते हुए जुबेर को पकड़ लिया था। जिसके बाद पुलिस ने जुबेर को गिरफ्तार कर लिया था। मंदिर में तोड़फोड़ करने की सूचना आसपास के क्षेत्र में आग की तरह फैल गई थी। जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेता शिवप्रसाद त्यागी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के द्वारा मोहितपुर गांव पहुंचकर जमकर हंगामा किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया था। जिसके बाद आज सोमवार को करीब 12:00 बजे क्षेत्र में भव्य शोभायात्रा निकाल कर मंदिर में शिवलिंग और शिव परिवार की मूर्तियां स्थापित कर दी गई है। इस दौरान रविदास के प्यारे राम और वाल्मीकि के प्यारे राम के साथ जय श्री राम के जैसे नारे भी लगाए गए है। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेता शिवप्रसाद त्यागी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मोहितपुर गांव के ग्रामीण और हिंदू समाज की एकजुटता के कारण ही मंदिर में फिर से मूर्तियों की स्थापना हो पाई है। उन्होंने कहां की हिंदू समाज के सभी लोगों को एकजुट रहना है। इसके साथ ही शिव प्रसाद त्यागी ने कहा कि हिंदू समाज का शोषण किसी भी जगह पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा है।









