रुड़की। नववर्ष के आगमन के मद्देनज़र आमजन की सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरिद्वार पुलिस पूरी तरह सतर्क रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
इसी क्रम में कोतवाली रुड़की व यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने रुड़की क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सघन वाहन चेकिंग एवं ड्यूटी लगाई। चेकिंग के दौरान शराब के नशे में लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वाले 08 चालकों को पकड़कर हिरासत में लिया गया, जिनके वाहनों को सीज कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार नशे में वाहन चलाने से आम जनता की जान-माल को गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता था। वहीं, एक अन्य मामले में एक वाहन चालक द्वारा अनधिकृत हूटर लगाकर शहर में अनावश्यक रूप से हूटर बजाते हुए भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उक्त वाहन को सीज कर दिया तथा हूटर को भी जब्त किया गया।
हरिद्वार पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जनहित में इस प्रकार की सख्त कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
पकड़े गए वाहन चालकों में जोशी उर्फ हर्ष पुत्र अमन कुमार निवासी आसफनगर, मनोज कुमार पुत्र फूल सिंह निवासी नई बस्ती आलमासपुर, साकिब पुत्र सफदर अली निवासी मोहल्ला किला मंगलौर, मोहित चंचल पुत्र स्व. राममूर्ति चंचल निवासी जटवाड़ा पुल घास मंडी, नदीम पुत्र शफीक निवासी माहीग्रान, सलमान पुत्र मोहम्मद सलाम निवासी तेल्लीवाला पाड़ली गुर्जर, मुकेश कुमार पुत्र बनवाली लाल निवासी सीबीआरआई रुड़की तथा अनिल कुमार पुत्र किशनपाल निवासी खंजरपुर शामिल हैं।









