पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन उत्तराखंड के प्रांतीय कार्यालय देहरादून में एक स्वागत सभा का आयोजन किया गया जिसमें राजकीय शिक्षक संघ कुमाऊं मंडल एवं गढ़वाल मंडल के नवनिर्वाचित पदाधिकारी का स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर राजकीय शिक्षक संघ गढ़वाल मंडल के महामंत्री श्री मनमोहन सिंह चौहान, कुमाऊं मंडल के अध्यक्ष डॉ रवि शंकर गुंसाई, मंत्री भारतेंदु जोशी सहित उनकी पूरी टीम को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने सभी से आवाहन किया की 2026 पेंशन प्राप्ति के इस आंदोलन के लिए बहुत महत्वपूर्ण वर्ष होने जा रहा है , सभी को संगठित होकर ऐतिहासिक प्रयास करने होंगे जिसके परिणाम स्वरूप हम निश्चित रूप से पुरानी पेंशन प्राप्त कर पाएंगे । पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन उत्तराखंड के प्रांतीय महामंत्री मुकेश रतूड़ी ने आवाहन करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन बहाली का यह आंदोलन बहुत ही पुनीत कार्य है , जो हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए लड़ा जा रहा है । सभा का संचालन करते हुए प्रदेश कोषाध्याय शांतनु शर्मा ने सभी से आवाहन किया कि अब संगठित होकर पुरानी पेंशन प्राप्ति हेतु निर्णायक आंदोलन के लिए तैयार रहना चाहिए । इस अवसर पर गढ़वाल मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा की जीतमणि पैन्यूली के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली का आंदोलन निरंतर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर है इस अवसर पर कुमाऊं मंडल अध्यक्ष राजू मेहरा ने सभी को आशुतोष किया की 2026 में पेंशन के लिए निर्णायक आंदोलन किया जाएगा इस अवसर पर भूपाल चिनवाल, शिवराम सिंह, जिला मंत्री पौड़ी विजेंद्र बिष्ट, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य डबल सिंह रावत, गिरीश पनेरु, हरिद्वार जनपद प्रभारी सदाशिव भास्कर, हरिद्वार जनपद अध्यक्ष सुखदेव सैनी, टिहरी से संघनिष्ठ देव कुमार,रुड़की ब्लॉक अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, उपाध्यक्ष संदीप सिंह,प्रचार मंत्री कुलदीप कुमार सैनी सहित भारी संख्या में शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।









