रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में नेहरू स्टेडियम के सामने स्थित एक दुकान के बाहर खड़ी दो बाइको को आज शराब के नशे में एक कार चालक ने अपनी कार से टक्कर मार दी है। इतना ही नहीं इस कार ने दूकान से बाहर आ रहे एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर भी मार दी है। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी की व्यक्ति कई फीट तक ऊपर उछल कर दूर जाकर गिरा है। जिस कारण यह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार की इस टक्कर से दुकान के बाहर खड़ी दोनों बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। कार की टक्कर की यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसका एक वीडियो आज सोशल मिडिया पर वायरल हो गया है। सीसीटीवी वीडियो में पूरी घटना साफ़ दिखाई दे रही है।
बता दे कि आज शनिवार को दुर्गा चौक की ओर से एक कार बाजार की ओर जा रही थी। नेहरू स्टेडियम के सामने कार चालक ने कार को मोड़ने का प्रयास किया। लेकिन कार चालक बेहद ही नशे में था। जिस कारण कार ने बड़ी तेजी के साथ दुकान के बाहर खड़ी दो बाइको को टक्कर मार दी। इसी दौरान दुकान से बाहर निकल रहे एक व्यक्ति को भी कार ने जोरदार टक्कर मारकर कई फीट तक उछाल दिया है। टक्कर लगने के कारण व्यक्ति घायल हो गया है। इसके साथ ही कार की टक्कर से दुकान के बाहर खड़ी दोनों बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। तभी आसपास के लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया। जो बेहद ही नशे में था। जिसको गंगनहर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया है। कई घंटे बीत जाने के बाद भी कार चालक अत्यधिक नशा होने के कारण अपना नाम भी नहीं बता पाया है।
दूकान के बाहर हुई कार की टक्कर की यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसका एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक कार नेहरू स्टेडियम के पास से गुजर रही है। कार चालक कार मोड़ने को मोड़ने का प्रयास करता है। लेकिन कार तेजी से एक दुकान के बाहर खड़ी दो बाइको को टक्कर मार देती है। वीडियो में कार की टक्कर से एक व्यक्ति कई फीट तक उछलता हुआ दिखाई दे रहा है। फिलहाल पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है। इसके साथ ही कार चालक शराबी को भी हिरासत में ले लिया गया है। पीड़ित दुकानदार अरुण कुमार के द्वारा पुलिस को तहरीर देकर कार चालक पर कार्यवाही करने की मांग की गई है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।









