रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर दूध और घी बेचने आई तीन महिलाओं ने मंजू जुनेजा नाम की एक बुजुर्ग महिला को सम्मोहित कर करीब 10 लाख रुपए की ज्वैलरी और ₹200000 की नगदी की ठगी कर ली है। जिसके बाद आरोपी तीनों महिला मौके से फरार हो गई है। पीड़ित परिवार के द्वारा पुलिस को तहरीर देकर आरोपी महिलाओं पर कार्यवाही करने की मांग की गई है। पुलिस के द्वारा अब इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।
बता दे कि रुड़की की आवास विकास कॉलोनी में सुभाष जुनेजा अपनी पत्नी मंजू जुनेजा के साथ रहते है। जबकि उनके बच्चे दूर किसी अन्य शहर में रहते है। सुभाष जुनेजा विद्युत विभाग से करीब 10 साल पहले रिटायर्ड हो चुके है। 2 जनवरी की शाम सुभाष जुनेजा पड़ोस में किसी काम से गए थे। तभी तीन महिला उनके घर पहुंची और सुभाष जुनेजा की बुजुर्ग पत्नी मंजू जुनेजा को दूध और घी बेचने की बात कहने लगी। इसी दौरान तीनों महिलाओं के द्वारा बुजुर्ग मंजू जुनेजा को सम्मोहित कर लिया गया। जिसके बाद तीनों महिलाओं के द्वारा बुजुर्ग मंजू जुनेजा से करीब 10 लाख रुपए की ज्वैलरी की ठगी कर ली गई है। इसके साथ ही आरोपी महिलाओ के द्वारा मंजू जुनेजा की अलमारी से ₹200000 की नगदी भी निकाल ली गई है। जिसके बाद तीनों महिलाएं फरार होने में कामयाब हो गई है। कुछ देर बाद सुभाष जुनेजा घर पर पहुंचे तो घटना की जानकारी मिलने पर उनके होश उड़ गए। जिसके बाद पीड़ित परिवार के द्वारा पुलिस को तहरीर देकर आरोपी महिलाओं के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने आज मंगलवार को बातचीत में बताया कि पुलिस के द्वारा इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही आरोपी महिलाओं की भी तलाश की जा रही है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने कहा कि अनजान लोगों से ज्यादा बातचीत नहीं करनी चाहिए। ठगी करने वाले लोग किसी भी भेष में आकर घटना को अंजाम दे सकते है।









