रुड़की कोतवाली क्षेत्र के गोल भट्टा मोहल्ले में दो दिन पहले दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ा की दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर जमकर पत्थर किया गया। इतना ही नहीं एक पक्ष के द्वारा मौके पर फायरिंग भी की गई है। इस घटना का एक पड़ोसी के द्वारा वीडियो बनाया गया है। जो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस अब इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
बता दे की दो दिन पहले गोल भट्टा मोहल्ले में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे। मामला इतना बढ़ा की दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर जमकर पत्थर किया गया है। इतना ही नहीं एक पक्ष की ओर से फायरिंग भी की गई है। एक पड़ोसी के द्वारा घटना का एक वीडियो बना लिया गया है। जो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दोनों ओर से पथराव किया जा रहा है। जबकि कुछ युवक हाथ में तमंचा लेकर पथराव करते हुए नजर आ रहे है। इसके साथ ही एक युवक के द्वारा तमंचे से फायरिंग भी की जा रही है। वीडियो के वायरल होने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने आज मंगलवार को बातचीत में बताया कि पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है। क्षेत्र में माहौल खराब करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।









