रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने रामनगर कोर्ट से 1 साल की सजा मिलने के बाद कोर्ट मोहर्रिर महिला कांस्टेबल की हिरासत से फरार होने वाले रहमतपुर गांव निवासी नीरज गोस्वामी को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। नीरज गोस्वामी के फरार होने के बाद एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोभाल के द्वारा महिला कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया था। जिसके बाद गंगनहर कोतवाली में नीरज गोस्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
बता दे की रहमतपुर गांव निवासी नीरज गोस्वामी के खिलाफ कोर्ट में चेक बाउंस का मामला चल रहा था। शुक्रवार को कोर्ट से नीरज गोस्वामी को 1 साल की सजा सुनाई गई थी। जिसके बाद कोर्ट मोहर्रिर महिला कांस्टेबल को नीरज गोस्वामी चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया था। कोर्ट मोहर्रिर महिला कांस्टेबल की हिरासत से फरार होने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था। पुलिस के द्वारा नीरज गोस्वामी की काफी तलाश की गई थी। लेकिन नीरज गोस्वामी का कुछ भी पता नहीं चल पाया था। जिसके बाद आज नीरज गोस्वामी को पुलिस ने रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोभाल ने आज बातचीत में बताया की नीरज गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस नीरज गोस्वामी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।









