लक्सर–पुरकाजी हाईवे से इस वक्त एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आ रही है।
जेके टायर कंपनी के समीप एक अनियंत्रित डंपर ने मोटरसाइकिल सवार यूपी के तौफीक गांव निवासी कुलदीप, उनकी पत्नी रीना और उनके तीन वर्षीय मासूम बेटे को कुचल दिया।
इस भीषण सड़क हादसे में तीन साल के मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गुस्साए स्थानीय लोगों ने डंपर चालक को घेरकर पकड़ लिया और शेखपुरी गांव के पास लक्सर-पुरकाजी हाईवे को जाम कर जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने चालक की जमकर धुनाई भी कर दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जब आरोपी चालक को हिरासत में लेने का प्रयास किया गया, तो उग्र भीड़ ने पुलिस की गाड़ी से चालक को छुड़ा लिया।
फिलहाल प्रदर्शन कर रहे लोग आरोपी चालक और डंपर मालिक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। साथ ही हाईवे पर भारी वाहनों के संचालन पर रोक लगाने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया जा रहा है।
इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है और पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है।









