पिरान कलियर
बेडपुर चौक से मुक़र्रबपुर मार्ग पर मिट्टी से भरे ओवरलोड खनन डंपरों के आतंक से परेशान स्थानीय लोगों का गुरुवार को गुस्सा फूट पड़ा। सड़कों की बदहाली और उड़ती धूल से त्रस्त ग्रामीणों ने डंपरों के आगे टायर अड़ाकर उन्हें मौके पर ही रोक दिया और चालकों के साथ तीखी नोकझोंक की।
ग्रामीणों का कहना है कि भारी खनन डंपरों की लगातार आवाजाही से सड़कें जगह-जगह से उखड़ चुकी हैं। गहरे गड्ढों के कारण राहगीरों का चलना दूभर हो गया है, वहीं हर समय उड़ती धूल से लोगों का जीना मुहाल है। हालात इतने खराब हैं कि कई लोग गड्ढों में गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि कलियर क्षेत्र में परमिशन की आड़ में मिट्टी से लदे ओवरलोड डंपर बेडपुर चौक से मुक़र्रबपुर, पीपल चौक होते हुए भारी भीड़भाड़ वाले मार्गों से बेखौफ गुजर रहे हैं। खनन सामग्री ढोने के लिए क्षमता से कहीं अधिक वजन वाले बड़े-बड़े डंपरों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे न केवल सड़कें तबाह हो रही हैं बल्कि आम जनता की जान भी खतरे में पड़ गई है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि ओवरलोड खनन वाहनों पर रोक नहीं लगाई गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।









