रुड़की
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार देर रात गंगनहर से एक युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। आसफनगर झाल पर शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने स्थानीय जलवीरों की मदद से शव को नहर से बाहर निकलवाकर कब्जे में लिया।
जानकारी के अनुसार, मूल रूप से वृंदावन निवासी नेम सिंह भाटी अपने परिवार के साथ रुड़की के गणेशपुर क्षेत्र में रहते हैं। उनका इकलौता बेटा ईशांत भाटी बीते बृहस्पतिवार दोपहर अपने दो दोस्तों के साथ गंगनहर पटरी पर बैठा हुआ था। भोजन करने के बाद जब ईशांत हाथ धोने के लिए नहर किनारे गया, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया। गंगनहर का बहाव तेज होने के कारण वह खुद को संभाल नहीं सका और पानी में बहकर आंखों से ओझल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस, जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया गया। करीब एक सप्ताह की तलाश के बाद गुरुवार देर रात ईशांत का शव आसफनगर झाल से बरामद हुआ।
शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी मनीष उपाध्याय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।












