रुड़की की लक्सर कोतवाली क्षेत्र मै शेखपुरी के पास गुरुवार की देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रहे एक बाइक सवार को कुचल दिया है। जिस कारण गोवर्धनपुर गांव निवासी ऋषभ नाम के बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया है। ट्रक के द्वारा बाइक सवार को कुचलने की यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसका एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
बता दे की गोवर्धनपुर गांव निवासी ऋषभ नाम का 22 साल का एक युवक किसी काम से अपनी रिश्तेदारी में गया था। गुरुवार की देर रात ऋषभ बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहा था। शेखपुरी के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऋषभ को कुचल दिया। जिस कारण ऋषभ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया है। ट्रक के द्वारा बाइक सवार को कुचलने की यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसका एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक तरफ से दो बाइक जा रही है। जबकि सामने से आ रहे एक ट्रक के द्वारा एक बाइक को टक्कर मार दी जाती है। टक्कर के कारण ऋषभ बाइक से उछलकर काफी दूर जाकर गिरता है। जिसके बाद ट्रक चालक ट्रक को रोकने की जगह उसकी बाइक और ऋषभ को कुचलते हुए फरार हो जाता है। ट्रक से कुचलने के कारण ऋषभ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो जाती है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ऋषभ के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। जिसके बाद आज ऋषभ के परिजनों के द्वारा पुलिस को तहरीर देकर आरोपी ट्रक चालक पर कार्यवाही करने की मांग की गई है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।












