
रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला गांव में एक मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों के द्वारा लाखों की नगदी और ज्वैलरी चोरी कर ली गई है। आज मकान के स्वामी फरमान पुत्र गफ्फार मकान पर पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी मिली है। जिसके बाद पीड़ित के द्वारा पुलिस को तहरीर देकर आरोपी चोरों पर कार्यवाही करने की मांग की गई है।बता दे की पनियाला गांव निवासी फरमान सात जुलाई को किसी काम से इब्राहिमपुर गांव गए थे। आज दोपहर के समय फरमान वापस अपने घर लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था। इसके साथ ही घर के अंदर अलमारियां भी टूटी हुई मिली है। जिनमे से लाखों की नगदी और ज्वैलरी चोरी हो चुकी थी। सामान बिखरा देखकर फरमान के परिवार के होश उड़ गए है। जिसके बाद पूरे परिवार में काफी गुस्सा देखने को मिला है। जिसके बाद फरमान के द्वारा आज गुरुवार को करीब 4:00 बजे पुलिस को तहरीर देकर आरोपी चोरों पर कार्यवाही करने की मांग की गई है। पुलिस के द्वारा फिलहाल चोरों की तलाश की जा रही है।