रुड़की की लक्सर कोतवाली क्षेत्र के महतोली गांव में एक सरकारी ट्यूबवेल में एक विशालकाय अजगर बैठा था। खेत में काम करने गए ग्रामीण ने अजगर को देखा तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। जिसके बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने इस विशालकाय अजगर को पकड़कर दूर बाण गंगा में छोड़ दिया है।
बता दे कि आज मंगलवार को एक ग्रामीण अपने खेत में काम करने के लिए गया था। सरकारी ट्यूबवेल में एक विशालकाय अजगर को देखकर ग्रामीण के होश उड़ गए। जिसके बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। जिसके चलते मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद वन विभाग की टीम को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम गांव में पहुंची। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर दूर बाण गंगा में छोड़ दिया गया है। अजगर की लंबाई करीब 15 फिट बताई गई है। जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा राहत की सांस ली गई है।