रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में नारसन के पास बुधवार की देर रात हाईवे पर डीजे रोककर तेज आवाज में डीजे बजाने का कंपटीशन करते हुए अन्य डीजे वालों को ललकारने वाले तीन कांवड़ियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गाजियाबाद निवासी यह कावड़िए अश्लील इशारे भी कर रहे थे। इनकी वजह से हाईवे पर लंबा जाम लग गया था। जिस कारण बवाल होने की संभावना बन रही थी। लेकिन पुलिस ने समय रहते स्थिति को संभालते हुए तीन कांवड़ियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दे की हरिद्वार से जल लेकर बड़ी संख्या में कावड़िए अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहे है। इसी के चलते नारसन के पास डीजे रोककर कुछ कावड़ियों के द्वारा हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया गया और अन्य कांवड़ियों को रोक कर डीज के कंपटीशन के लिए ललकारा जा रहा था। जिसके चलते हाईवे पर लंबा जाम भी लग गया था। जिसके बाद मौके पर बवाल की स्थिति या बन रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए सभी कावड़ियों को समझाकर उनके लक्ष्य की ओर रवाना कर दिया गया है। इसके साथ ही हुड़दंग मचा रहे गाजियाबाद निवासी कुशल कुमार, हिमांशु और संगम शर्मा नाम के तीन कावड़ियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। पुलिस के द्वारा आज गुरुवार को करीब 11:00 बजे प्रेस नोट जारी कर मामले की जानकारी दी गई है।