
रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक पिता ने अपनी नाबालिग पुत्री के प्रेम प्रसंग से नाराज होकर गंगनहर में धक्का देकर अपनी नाबालिग पुत्री की हत्या कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने डालू वाला गांव निवासी प्रदीप धीमान पुत्र आत्माराम नाम के हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही नाबालिग प्राची के शव को गंगनहर से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।
बता दे की मंगलौर में गंगनहर के पुल पर प्रदीप धीमान नाम के एक व्यक्ति के द्वारा प्राची नाम की अपनी 17 साल की पुत्री को गंगनहर धक्का दिया गया है। कावड़ यात्रा चल रही है। जिसके चलते प्रदीप धीमान नाम के हत्यारे पिता को कावड़ियों ने पुत्री की हत्या करते हुए देख लिया और पकड़ लिया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने हत्यारे पिता प्रदीप धीमान को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही प्रदीप धीमान की पुत्री के शव को भी बरामद कर लिया गया है। जिसको पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। पूछताछ में आरोपी पिता ने पुलिस को बताया कि वह अपनी 17 साल की पुत्री प्राची के प्रेम प्रसंग से परेशान हो चुका था। जिसके चलते उसके द्वारा अपनी पुत्री की हत्या कर दी गई है। पुलिस के द्वारा आरोपी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के द्वारा आज रविवार को करीब 3:00 बजे प्रेस नोट जारी कर मामले की जानकारी दी गई है।