रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में पश्चिमी अंबर तालाब मोहल्ले में आज एक भवन पर मोबाइल टावर लगाने के विरोध को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हो गई है। जिसके चलते दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से मामला शांत करा दिया है।
बता दे की पश्चिमी अम्बर तालाब मोहल्ले में रघुनाथ के प्लॉट के पास एक भवन पर मोबाइल टावर लगाने का कार्य चल रहा है। स्थानीय लोगों के द्वारा यहां पर मोबाइल टावर लगाने का जबरदस्त विरोध किया जा रहा है। इसी को लेकर आज दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई है और दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस के द्वारा दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करा दिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर मोबाइल टावर किसी भी हालत में लगाने नहीं दिया जाएगा। पुलिस के द्वारा फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।