
रुड़की की पिरान कलियर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि के चलते पिरान कलियर के आसपास से 6 पाखंडी बाबाओ को गिरफ्तार कर लिया है। यह पाखंडी बाबा तंत्र मंत्र दिखाकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। जिस कारण आम लोगों के उग्र होने की संभावना बन रही थी। इसी के चलते पुलिस ने 6 पाखंडी बाबाओ को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दे की कुछ दिन पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वाले पाखंडी बाबाओ के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमि चलाने का आदेश दिया था। जिसके बाद पुलिस के द्वारा ऑपरेशन कालनेमि के चलते लगातार पाखंडी बाबाओ को गिरफ्तार किया जा रहा था। इसी के चलते पिरान कलियर पुलिस के द्वारा भी पिरान कलियर के आसपास से 6 पाखंडी बाबाओ को गिरफ्तार किया गया है। जिनमे मुरादाबाद निवासी इरशाद पुत्र बरकतुल्लाह, मुरादाबाद निवासी आकिल पुत्र मारुत, मुरादाबाद निवासी बिजेंद्र पुत्र जगत सिंह, मुंबई निवासी रिजवनूर रहमान पुत्र जियाउल इस्लाम, कोलकाता निवासी मोहम्मद फैज आलम पुत्र मंसूर आलम, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर निवासी मंसूर खान पुत्र भोला खान के नाम शामिल है। यह पाखंडी बाबा तंत्र-मंत्र का सहारा लेकर लोगों को अपनी और आकर्षित कर रहे थे। जिस कारण जनता के उग्र होने की संभावना बन रही थी। जिसके बाद पुलिस के द्वारा पाखंडी बाबाओ को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के द्वारा सभी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के द्वारा आज बुधवार को करीब 3:00 बजे प्रेस नोट जारी कर मामले की जानकारी दी गई है।