रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर में बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद के बाद मामला इतना बढ़ा की शराब के नशे में अमित शर्मा नाम के आरोपी ने अपने पड़ोसी अजय माहेश्वरी की गला दबाकर हत्या कर दी है। जानकारी मिली है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी अमित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या के इस मामले में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।
बता दे की मंगलवार की रात सुभाष नगर में पड़ोस में रहने वाले दो परिवारों के बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ा की दोनों परिवारों के बीच मारपीट शुरू हो गई। जानकारी मिली है कि पति अमित शर्मा और उनकी पत्नी दीपा शर्मा शराब के नशे में थे। जिन्होंने अजय महेश्वरी के साथ मारपीट की है। जिसके बाद शराब के नशे में आरोपी अमित शर्मा ने अजय माहेश्वरी की गला दबाकर हत्या कर दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया और अजय माहेश्वरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया। साथ ही पुलिस ने आरोपी अमित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या के इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के द्वारा फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
बाइट – शेखर चंद्र सुयाल – एसपी देहात रूडकी









