
रुड़की कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने क्षेत्र में हो रही लगातार बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के चलते आज एक बाइक चोर गिरोह का खुलासा कर दिया है। जिसके चलते पुलिस के द्वारा बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इतना ही नहीं पुलिस ने इन सदस्यों के पास से चोरी की गई 11 बाइक भी बरामद कर ली है।
बता दे कि क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं हो रही है। जिस पर लगाम लाने लगाने के लिए पुलिस के द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के चलते पुलिस के द्वारा उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर निवासी दिनेश कुमार पुत्र बुद्धा लाल, मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मुंडलाना गांव निवासी प्रदीप कुमार पुत्र सुगना और गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सफरपुर गांव निवासी नदीम पुत्र आरिफ नाम के तीन बाइक चोरों को सोलानी पुल के पास से
गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी की गई 11 बाइक बरामद कर ली है। जानकारी मिली है कि यह चोर बाइक चोरी करने के बाद सस्ते दामों में बाइक बेच दिया करते थे। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल के द्वारा आज शुक्रवार को करीब 2:00 बजे रुड़की कोतवाली में खुलासा करते हुए बताया गया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।