
रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में वैशाली मंडपम के पास आज कुछ लोगों के द्वारा एक बारात को अचानक ही हाईवे पर रोक लिया गया है। जिसके बाद एक बाराती के साथ कार से निकालकर जमकर मारपीट की गई है। इस मारपीट में एक बाराती घायल हो गया है घटना के समय दूल्हा और दुल्हल भी बारात में मौजूद रहे है। मारपीट करने के बाद सभी आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए है।
बता दे की मुजफ्फरनगर से एक बारात रामपुर के एक बैंकट हॉल में आई थी। जहां पर बारातियों का किसी के साथ कुछ विवाद हो गया। जिसके बाद कुछ आरोपियों के द्वारा वैशाली मंडपम के पास बारात को रोक लिया गया और एक बाराती के साथ जमकर मारपीट की गई है। मारपीट में एक बाराती घायल हो गया है। जिसके बाद आरोपी फरार हो गए हैं। घटना के बाद मौके पर बारातियों के द्वारा जमकर हंगामा किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकार कर बारातियों को दौड़ा दिया है। जिसके बाद बरात वापस लौट गई है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।