रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की आदर्श कॉलोनी में स्थित दुर्गा माता मंदिर में आज शुक्रवार को करीब 7:00 आदर्श कॉलोनी निवासी लोगों के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है। इस प्रेस वार्ता में स्थानीय लोगों के द्वारा मंदिर का पक्ष रखने के लिए एडवोकेट रजनी शर्मा को नियुक्त किया है। प्रेस वार्ता में रजनी शर्मा ने मंदिर की समिति को फर्जी बताया है। इसके साथ ही मंदिर की फर्जी समिति के अध्यक्ष सुनील शर्मा, उपाध्यक्ष राजमोहन और सचिव पंकज जैन पर रजनी शर्मा ने मंदिर के करोड़ों रुपए गबन करने का आरोप लगाया है। रजनी शर्मा का आरोप है की तीनों लोगों के द्वारा गिरोह बनाकर मंदिर पर कब्जा करने का प्रयास किया गया है।बता दे की रामनगर के पास स्थित आदर्श कॉलोनी में कुछ साल पहले एक मंदिर का निर्माण कराया गया था। मंदिर के लिए भूमि आदर्श कॉलोनी का निर्माण करने वाले लोगों के द्वारा छोड़ दी गई थी। आज प्रेस वार्ता में एडवोकेट रजनी शर्मा ने आरोप लगाया कि मंदिर की तीन दुकानों में से दो दुकान 16-16 लाख रुपए लेकर बिना किसी अधिकार के बेच दी गई है। इसके साथ ही दुकानों से हर महीने किराया भी लिया जाता है। जो मंदिर तक नहीं पहुंच पाता है। रजनी शर्मा का आरोप है कि तीन लोग फर्जी समिति बनाकर मंदिर के करोड़ों रुपए का गबन कर गए है। साथ ही आरोपी भू माफियाओं की तरह गिरोह बनाकर मंदिर पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। जिस कारण स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है। रजनी शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा पुलिस से फर्जी समिति वाले लोगों की शिकायत की गई है। रजनी शर्मा का आरोप है कि पुलिस के द्वारा आरोपियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने की तैयारी की जा रही है।