
रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित रेलवे स्टेशन पर कुछ ई-रिक्शा चालकों के द्वारा गैंग बना लिया गया है। जिसके चलते यह ई रिक्शा चालक रेलवे स्टेशन पर खुलेआम गुंडागर्दी करने लगे है और बाहर से आने वाली सवारी से कई गुना ज्यादा किराया वसूल कर रहे है। इसी के चलते सफ़रपुर गांव निवासी साकिब नाम का एक ई रिक्शा चालक दो दिन पहले एक सवारी लेकर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था। जहां पर ई रिक्शा चालकों के इस गैंग ने साकिब के साथ मारपीट कर उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया है।
बता दे की रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में ई रिक्शा चालक खड़े होते हैं। जो बाहर से आने वाली सवारियों को लेकर उनकी मंजिल तक पहुंचाने का कार्य करते है। लेकिन कुछ दिनों से यहां पर कुछ ई रिक्शा चालकों के द्वारा एक गैंग बना लिया गया है। जिसके चलते इस गैंग से जुड़े ई रिक्शा चालक रेलवे स्टेशन पर खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे है। आने वाली सवारी के साथ भी बदतमीजी की जाती है। साथ ही मनमाना किराया वसूल किया जाता है। इतना ही नहीं ई रिक्शा चालकों का यह गैंग किसी और ई रिक्शा चालक को रेलवे स्टेशन के आसपास भी घूमने नहीं देता है। अगर कोई ई रिक्शा चालक किसी सवारी को लेकर रेलवे स्टेशन पर पहुंचता है। तो इस गैंग के लोग गुंडागर्दी करते हुए ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट करते है और उसके रुपए और मोबाइल फोन भी छीन लेते है।
ऐसा ही इन ई रिक्शा चालकों के द्वारा साकिब नाम के ई रिक्शा चालक के साथ किया गया है। साकिब 2 दिन पहले ई रिक्शा में सवारी लेकर रेलवे स्टेशन पहुंचा था। जहां पर इस गैंग के लोगों ने साकिब के साथ मारपीट की है। साथ ही उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया है। इतना ही नहीं इस गैंग के लोगों ने साकिब को फिर से रेलवे स्टेशन पर नहीं आने की धमकी दी है। इसके साथ ही इस गैंग की इतनी हिम्मत बढ़ चुकी है कि इस गैंग के कुछ लोग शुक्रवार को सिविल लाइन कोतवाली के बाहर साकिब के साथ एक बार फिर से मारपीट करने के लिए पहुंच गए थे। साकिब के द्वारा अब पुलिस से इस गैंग की शिकायत करने की तैयारी की जा रही है। साकिब ने आज शनिवार को करीब 1:00 बजे रुड़की कोतवाली पर पहुंचा था जहाँ पर साकिब ने पूरे मामले की जानकारी दी है।