
आईआईटी रुड़की के सीनेट हॉल में आज मंगलवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है। इस प्रेस वार्ता में 5 सितंबर को आईआईटी रुड़की में आयोजित दीक्षांत समारोह के बारे में जानकारी दी गई है। बताया गया है कि दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह शामिल होने के लिए आ रहे है। बताया गया कि इस दीक्षांत समारोह में 2614 छात्र-छात्राओं को उपाधियाँ प्रदान की जाएगी। इस प्रेस वार्ता में आईआईटी रुड़की के निदेशक के के पंत ने जानकारी देते हुए बताया कि दीक्षांत समारोह में केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह के द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित भी किया जाएगा। इस प्रेस वार्ता में आईआईटी रुड़की के निदेशक के के पंत के साथ अन्य प्रोफेसर भी मौजूद रहे है।