रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र की मोहम्मदपुर झाल के पास शनिवार की देर रात एक कार अचानक ही अनियंत्रित होकर गंगनहर में जा गिरी है। जिस कारण मेरठ के कुराली गांव निवासी सौरभ और पुनीत नाम के दो युवकों की गंगनहर में डूबने से मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन के जरिए कार और मृतकों के शवों को गंगनहर से बाहर निकाल लिया है। जिसके बाद दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। घटना के बाद से ही दोनों युवकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
बता दे की मेरठ के कुराली गांव निवासी सौरभ और पुनीत नाम के दो युवक शनिवार की देर रात कार में सवार होकर हरिद्वार से मेरठ की ओर जा रहे थे। मोहम्मदपुर झाल के पास पहुंचने पर अचानक ही उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई। जिस कारण उनकी कार गंगनहर में जा गिरी। जिस कारण सौरभ और पुनीत की गंगनहर में डूबने से मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मशीन की मदद से कार और दोनों मृतकों के शवों को गंगनहर से बाहर निकाल लिया है। जिसके बाद दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। सूचना मिलने पर दोनों युवकों के परिजन भी सिविल अस्पताल पहुंच गए है। घटना के बाद से ही दोनों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने आज बातचीत में बताया कि गंगनहर में कार के डूबने से दो युवकों की मौत हो गई है। बताया गया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।









