जिला कांग्रेस कमेटी महानगर के तत्वावधान में अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर बंद का समर्थन किया। इस दौरान जिला कांग्रेस के कैंप कार्यालय से चंद्रशेखर चौक तक पैदल मार्च निकाला गया। मार्च में बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए और उत्तराखंड की बेटी अंकिता को न्याय दिलाने की मांग उठाई।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चंद्रशेखर चौक पहुंचकर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और सरकार का पुतला दहन किया। यह मार्च जिला कांग्रेस कार्यालय से शुरू होकर एसडीएम चौक, बस अड्डा, रुड़की टॉकीज चौक और सिविल लाइंस बाजार से होते हुए चंद्रशेखर चौक पर संपन्न हुआ।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा केंद्र को भेजे गए प्रत्यावेदन को आज तक सार्वजनिक नहीं किया गया है और न ही यह स्पष्ट किया गया है कि किस आधार पर सीबीआई जांच कराई जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि नवीन जोशी नामक व्यक्ति की तहरीर पर अलग मुकदमा दर्ज कर सीबीआई जांच की बात कही जा रही है, जिससे अंकिता भंडारी के परिजनों के न्यायिक अधिकार प्रभावित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि सीबीआई इस मामले को बंद कर देती है तो परिजनों के पास आपत्ति दर्ज कराने का अधिकार भी नहीं रहेगा।
राजेंद्र चौधरी ने आरोप लगाया कि सरकार की मंशा बड़े नेताओं को बचाने की है और जब तक अंकिता को न्याय नहीं मिलेगा, कांग्रेस अपना संघर्ष जारी रखेगी।
वरिष्ठ नेता सचिन गुप्ता ने कहा कि अंकिता भंडारी को न्याय मिलना अत्यंत आवश्यक है और यह तभी संभव है जब सीबीआई जांच किसी न्यायाधीश की निगरानी में हो। उन्होंने आरोप लगाया कि जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी को उनके आवास पर नजरबंद किया जाना इस बात का प्रमाण है कि सरकार सच सामने नहीं आने देना चाहती।
युवा नेता प्रणय प्रताप सिंह ने कहा कि उत्तराखंड की बेटी अंकिता को न्याय दिलाने के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह के जघन्य अपराधों की पुनरावृत्ति न हो।
कार्यक्रम में विधायक फुरकान अहमद भी शामिल रहे। इस अवसर पर विधायक फुरकान अहमद, सचिन गुप्ता, प्रणय प्रताप सिंह, संजय गुड्डू, हाजी नौशाद, मुनफेत अली, डॉ. हरविंदर सिंह, भूषण त्यागी, आशीष चौधरी, डॉ. मीर अहमद, सौरभ सैनी, मदन पाल भड़ाना, विशाल सहगल, अश्विनी छाबड़ा, मोहित त्यागी, सुधीर चौधरी, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।









