रुड़की कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी मोहम्मद माजिद पुत्र मोहम्मद साबिर नाम के एक युवक का गाली गलौज करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में मोहम्मद माजिद ने अपने शरीर पर कई चाकू लगा रखे है। इसके साथ ही कई देशी तमंचे भी मोहम्मद मजीद के पास दिखाई दे रहे है। इसके साथ ही जिंदा कारतूस का पट्टा भी मोहम्मद माजिद पहने हुए दिखाई दे रहा है। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मोहम्मद मजीद को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दे की सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक अपने शरीर पर कई तमंचे और चाकू लगाकर जिंदा कारतूस का पट्टा पहने हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो मैं जलालपुर गांव निवासी मोहम्मद माजिद किसी को गंदी-गंदी गालियां दे रहा है और बार-बार उसे देसी तमंचे दिखा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने नंदा कॉलोनी के पास से मोहम्मद मजीद को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिया है। पुलिस के द्वारा मोहम्मद माजिद के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने आज बातचीत में बताया की आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।