पिरान कलियर थाना क्षेत्र के नागल पलुनी गांव से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बच्चों के बीच हुई मामूली कहासुनी ने अचानक हिंसक संघर्ष का रूप ले लिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे और घरों की छतों से जमकर पथराव हुआ।
इस हिंसक झड़प में कुल पांच लोग घायल हो गए हैं। एक पक्ष से रियासत, साहिब और गफ्फार घायल बताए जा रहे हैं, जबकि दूसरे पक्ष से शहजाद और मुजफ्फर को चोटें आई हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह लोग घरों की छतों से एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर बरसा रहे हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लेते हुए स्थिति को शांत कराया। फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि दोबारा कोई अप्रिय घटना न हो।
इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी शहजाद अली का कहना है कि सभी घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। तहरीर मिलने के बाद मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं वायरल वीडियो के आधार पर भी उपद्रव में शामिल लोगों की पहचान कर जांच की जा रही है।
फिलहाल गांव में हालात तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताए जा रहे हैं।









