रुड़की कोतवाली क्षेत्र के पठानपुरा में आज घर के बाहर बाइक खड़ी करने को लेकर एक परिवार लोगों के द्वारा बाइक सवार गुलफाम और आसिफ पर लाठी डंडों से हमला कर दिया गया है। लाठी डंडों से किया गया यह हमला पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। जिसका एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में एक लठबाज महिला जमकर लठबाजी करते हुए नजर आ रही है। इस घटना में गुलफाम और आसिफ नाम के दो लोग घायल हो गए है।
बता दे की जलालपुर गांव निवासी गुलफाम और अकबरपुर झोझा गांव निवासी आसिफ बाइक पर सवार होकर किसी काम से आज पठानपुरा मोहल्ले में गए थे। उनके द्वारा एक घर के बाहर अपनी बाइक खड़ी की गई थी। घर के बाहर बाइक खड़ी देखकर एक परिवार के लोगों ने अपना आपा खो दिया और बाइक सवार दोनों युवकों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया है। इस हमले में महिलाएं भी शामिल रही है।
ख़ास बात यह है की जब भी कहीं पर मारपीट की घटना होती है तो ज्यादातर मामलो में महिलाए बीच बचाव करती हुई दिखाई देती है। लेकिन इस घटना में खुद महिलाए ही लठबाजी करती हुई साफ़ दिखाई दे रही है। हमले की यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसका एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में रेशमा नाम की एक लठबाज महिला जमकर लठबाजी करते हुए साफ़ नजर आ रही है। इतना ही नहीं विडियो में रेशमा नाम कि यह लठबाज महिला आसिफ और गुलफाम की बाइक में तोड़फोड़ करती हुई साफ़ नजर आ रही है। इसके साथ ही विडियो में दिखाई दे रहा है की अन्य लोगों के द्वारा भी लाठी डंडों से मारपीट की जा रही है।
इस हमले में आसिफ और गुलफाम नाम के दो लोग घायल हो गए हैं। जिनको उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसके बाद आसिफ के द्वारा पुलिस को तहरीर देकर साजिद,गुलशेर,रेशमा और बंटी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है। पुलिस अब इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
बाइट – शेखर चंद्र सुयाल – एसपी देहात रूडकी









