रुड़की कोतवाली क्षेत्र में बोट क्लब के पास गंगनहर से आज छत्तीसगढ़ के जिला सूरजपुर निवासी मुर्शीद आलम नाम के व्यक्ति का शव बरामद हो गया है। मुर्शीद आलम पिरान कलियर में अपनी माँ नजीबन खातून को बचाते समय गंगनहर में डूब कर लापता हो गया था। जिसके बाद आज मुर्शीद आलम का शव गंगनहर से बरामद हो गया है। जिसके बाद गंगनहर में डूब रहे लोगों की जान बचाने वाले मोनू जलवीर की मदद से मुर्शीद आलम के शव को गंगनहर से बाहर निकाला गया है। जिसके बाद मुर्शीद आलम के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है।
बता दे कि छत्तीसगढ़ के जिला सूरजपुर निवासी मुर्शीद आलम अपनी माँ के साथ करीब एक महीना पहले पिरान कलियर में स्थित दरगाह साबिर पाक में हाजिरी देने के लिए आया था। जो 1 महीने से पिरान कलियर में ही रह रहा था। 13 नवंबर को मुर्शीद आलम अपनी माँ के साथ गंगनहर में स्नान करने के लिए गया था। गंगनहर किनारे नहाते समय पैर फिसलने के कारण मुर्शीद आलम की माँ गंगनहर में डूबने लगी। मुर्शीद आलम ने अपनी माँ को बचाने के लिए गंगनहर में छलांग लगा दी। जिसके बाद आसपास के लोगों के द्वारा मुर्शीद आलम की माँ को तो किसी तरह बचा लिया गया। लेकिन मुर्शीद आलम गंगनहर में डूब कर लापता हो गया था। जिसके बाद आज मुर्शीद आलम का शव गंगनहर से बरामद हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद गंगनहर में डूब रहे लोगों की जान बचाने वाले मोनू जलवीर नाम के युवक को बुलाया गया। जिसकी मदद से मुर्शीद आलम के शव को गंगनहर से बाहर निकाला गया है। जिसके बाद पुलिस ने मुर्शीद आलम के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस के द्वारा फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।









