
रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में गवर्नमेंट इंटर कॉलेज के पास स्थित भाजपा के युवा मोर्चा के जिला मंत्री लिबरहेड़ी गाँव तरुण शर्मा के कार्यालय में घुसकर कुछ दबंगों ने लोहे की रोड से हमला कर दिया है। इस हमले में तरुण शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दे कि आज सोमवार को करीब 4:00 बजे भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री तरुण शर्मा अपने कार्यालय में बैठे थे। तभी लोहे की रोड लेकर कुछ दबंग वहां पहुंचते हैं और कार्यालय में घुसकर लोहे की रोड से तरुण शर्मा पर हमला कर देते है। हमला करने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो जाते है। इस हमले में तरुण शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर तरुण शर्मा का उपचार किया जा रहा है। पीड़ित पक्ष के द्वारा पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों पर कार्यवाही करने की मांग की गई है। पुलिस के द्वारा फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है।