रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पश्चिमी अंबर तालाब मोहल्ले के पास कुछ दबंगों के द्वारा भरे बाजार में खुलेआम गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है। बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद के बाद कुछ दबंगों ने लाठी डंडे और लोहे की रोड लेकर दुकान में घुसकर हमला कर दिया है। इस हमले में दो लोग घायल हो गए है। भरे बाजार खुलेआम हो रही इस गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
बता दे की पश्चिमी अंबर तालाब मोहल्ले में कुंदन हलवाई की दुकान के पास सोमवार की रात बाइक खड़ी करने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। जिसके बाद एक पक्ष के दबंगों ने दुकान में घुसकर खुलेआम गुंडागर्दी करते हुए लाठी डंडे और लोहे की रोड से मारपीट की है। इस मारपीट में दो लोग घायल हो गए है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। भरे बाजार में की गई इस गुंडागर्दी और मारपीट का पास खड़े किसी युवक ने एक वीडियो बना लिया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें कुछ दबंग युवक लोहे की रोड और डंडे लेकर दुकान में घुसकर मारपीट करते हुए साफ नजर आ रहे है। इसके साथ ही इन दबंगों के द्वारा दुकान के बाहर खड़े हुए लोगों के साथ भी मारपीट की गई है। भरे बाजार में हो रही इस मारपीट के कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था। सीओ रुड़की नरेंद्र पंत ने आज बातचीत में बताया कि दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को तहरीर मिली है। पुलिस के द्वारा इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।









